नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में उबर बाइक टैक्सी चालक द्वारा महिला यात्री से कथित तौर पर सुनसान जगह ले जाकर छेड़छाड़ और लूटपाट की वारदात सामने आई है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान 28 वर्षीय अजय रायल के रूप में हुई है। डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर राइड के दौरान रास्ता बदलकर युवती को सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। उसके बाद आरोपी नकदी और बैग लूटकर फरार हो गया। जांच में सामने आया कि आरोपी ने वारदात के लिए योजनाबद्ध तरीके से कंपनी में रजिस्टर्ड वाहन की जगह दूसरी स्कूटी का इस्तेमाल किया था। यह भी पढ़ें- Ola-Uber सहित सभी कैब ड्राइवरों का होगा सत्यापन, दिल्ली पुलिस कमिश्नर का फरमान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारद...