नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- दिल्ली में नवरात्रि के दौरान मंदिरों और रामलीला आयोजन वाली जगहों पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तगड़े बंदोबस्त किए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से 3 अक्तूबर तक सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कर के ही रामलीला स्थल पहुंचने की अपील की है। वाहन चालकों को निर्धारित पार्किंग साइटों पर ही गाड़ियां खड़ा करने की सलाह दी गई है।इन जगहों पर सामान्य पार्किंग माधव दास पार्क पर एएसआई पार्किंग (2A पार्किंग)तिकोना पार्क पार्किंग (नंबर 3 पार्किंग)सुनहरी मस्जिद पार्किंग (टी-5 पार्किंग)परेड ग्राउंड पार्किंगदंगल मैदान पार्किंगओमैक्स मॉल पार्किंगचर्च मिशन रोड पार्किंगआयोजकों के लेबल वाली पार्किंग नव धार्मिक कमिटी-लाहौरी गेटलाल किला टिकट घर पार्किंग(यहां से गाड़ियां ज्ञान पथ से बाहर निकलेंगी...