नई दिल्ली। हेमलता कौशिक, मार्च 4 -- दिल्ली हाईकोर्ट को वन एवं वन्यजीव विभाग की तरफ से सोमवार को एक महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। वन विभाग ने हाईकोर्ट को बताया कि पिछले दिनों दिल्ली के एक थाना परिसर से बगैर अनुमति लिए पेड़ों को काटा गया था। इस बाबत विभाग ने कार्रवाई करते हुए संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। जस्टिस धर्मेश शर्मा की बेंच के समक्ष उत्तरी वन विभाग की उप वन संरक्षक ने जानकारी देते हुए कहा कि रानी बाग थाना परिसर से चार पेड़ों को काटा गया था। इसके लिए पूर्व में अनुमति नहीं ली गई। उन्हें इस बाबत एक गैर सरकारी संगठन जन सेवा वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से शिकायत मिली थी। विभाग ने जांच के बाद संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। वहीं, इस मामले में बेंच ने जन सेवा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अजय अग्रवाल की याचिक...