दिल्ली, मई 25 -- दिल्ली में आधी रात से तड़के सुबह तक मौसम ने खूब उछल-पुथल मचाई। गरज-चमक के साथ आई भारी बारिश ने फ्लाइट्स का भी काम खराब किया। बारिश और तेज हवाओं के कारण,रात 11:30 बजे से सुबह 4 बजे के बीच कुल 49 उड़ानों पर इसका असर पड़ा। दिल्ली हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया,"दिल्ली में खराब मौसम के कारण रात 11:30 बजे से सुबह 4 बजे के बीच 49 उड़ानें डायवर्ट की गईं। सामान्य सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।" हवाई अड्डे के सूत्रों ने यह भी बताया कि इन 49 उड़ानों में 17 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें थीं। दिल्ली हवाई अड्डे ने रविवार सुबह 06:50 बजे यात्रियों के लिए एक एडवायजरी भी जारी की थी। दिल्ली हवाई अड्डे ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा,"कल रात खराब मौसम की वजह से कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से अपनी...