नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला देते हुए पाकिस्तान से भारत आए सभी लोगों का विजा रद्द कर दिया और उन्हें अगले 48 घंटों में वापस पाकिस्तान लौटने के लिए कहा। इस बीच अब दिल्ली सरकार ने भी ऐसे सभी व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय राजधानी से बाहर निकलने के लिए समयसीमा तय कर दी है। इन सभी लोगों को 26 से 29 अप्रैल तक के बीच दिल्ली से बाहर निकलना होगा। दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने लोगों से अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करके और उन्हें पास के पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करके अधिकारियों की सहायता करने का आग्रह किया है। उन्होंने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिक जिम्मेदारी का मामला बताया है। दिल्ली सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी रिलीज में कहा गया है, पाकिस्तानी नागरिकों क...