प्रयागराज, नवम्बर 10 -- झूंसी। देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के बाहर हुए बम धमाके की खबर ने सिर्फ राष्ट्रीय राजधानी ही नहीं, बल्कि प्रयागराज के लोगों को भी झकझोर दिया है। शहर के बड़ी संख्या में लोग दिल्ली में काम या पढ़ाई के सिलसिले में रहते हैं। धमाके की खबर फैलते ही, लोगों ने दिल्ली में रह रहे अपनों का हाल जानने के लिए तत्काल फोन लगाना शुरू कर दिया। हर कोई अपने बेटे, बेटी, भाई, बहन या किसी अन्य रिश्तेदार से संपर्क करने की कोशिश में लग गया, जिससे फोन लाइनों पर दबाव बढ़ गया। झूंसी निवासी रश्मि सिंह ने अपनी बहन और भाइयों को फोन कर उन्हें घर में रहने और बाहर न निकलने की सलाह दी। उन्होंने कहा जब तक पूरी स्थिति सामान्य न हो जाए मैंने उन्हें सुरक्षा का ध्यान रखने को कहा है। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि सब सकुशल रहें। इसी तरह, अशोक कुमार राय...