नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- नई दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में रविवार (28 सितंबर) की सुबह 'नमो रन- विकसित दिल्ली के लिए' मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात सलाह जारी की है। यह एडवायजरी सुबह साढ़े छह बजे से दस बजे तक के लिए जारी की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मैराथन 15 अलग-अलग मार्गों से शुरू होकर सेंट्रल पार्क, कनॉट प्लेस में समाप्त होगी। इस मैराथन को देखते हुए कनॉट प्लेस और उसके आसपास भारी वाहनों की आवाजाही और यातायात को प्रतिबंधित किया गया हैं। इस आयोजन के सुचारू संचालन के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की गई है।ये सड़कें होंगी प्रभावित इस बारे में जारी पुलिस एडवायजरी में बताया गया कि मैराथन की वजह से शहर के बाबा खड़क सिंह मार्ग, पंचकुइया मार्ग, मिंटो रोड, बाराखंभा रोड, कस्तूरबा गांधी मार्ग, जनपथ रो...