नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली में 'रंग दे कोरिया 2025 महोत्सव का समापन कोरियाई संस्कृति की झलक और संगीत की धुनों के साथ हुआ। कोरियन कल्चरल सेंटर इंडिया द्वारा नेक्सस सिलेक्ट सिटीवॉक, साकेत में आयोजित इस चौथे संस्करण का उद्घाटन कोरिया गणराज्य के राजदूत महामहिम ली सियोंग-हो ने किया। कार्यक्रम में कुक्कीवोन ताइक्वांडो टीम, एस-फ्लेवा और कोरियाई पारंपरिक नृत्य दल ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य आकर्षण के-पॉप बॉयबैंड 'यूनाइट का परफॉर्मेंस रहा। महोत्सव में सजी 'सियोल स्ट्रीट ने दर्शकों को कोरिया की राजधानी की झलक दिखाई। कोरियन कल्चरल सेंटर के निदेशक ह्वांग इल योंग ने कहा कि इस आयोजन ने भारत और कोरिया के बीच सांस्कृतिक रिश्तों को और मजबूत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...