उन्नाव, जून 16 -- अचलगंज। थाना क्षेत्र के नयाखेड़ा गांव के रहने वाले राम आसरे का बेटा सुभाष दिल्ली में रहकर नौकरी करता था। संदिग्ध हालत में बेटे की मौत की सूचना पर पिता अन्य परिजनों को लेकर दिल्ली पहुंचा। जहां पोस्टमार्टम के बाद शनिवार देर रात शव लेकर परिजन गांव आए। रविवार सुबह परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार खेत में कर दिया गया। पिता ने हत्या की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है। नयाखेड़ा गांव के रहने वाले सुभाष कई सालों से दिल्ली के मोहम्मदपुर आदर्श बस्ती में अपनी पत्नी प्रिया उर्फ आरती के साथ रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। पिता राम आसरे ने बताया कि वर्तमान में पत्नी उसके साथ नहीं थी। वह पति से लड़कर अपने मायके उन्नाव चली आई थी। पिता के अनुसार शुक्रवार को सुभाष की मौत की सूचना ससुराल से मिली थी...