नई दिल्ली, जून 29 -- दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया इलाके में एक युवक की गला रेतकर हत्या किए जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मृतक की पहचान सुनील मंडल के रूप में हुई है। सुनील मंडल की लाश रविवार को सुबह करीब 7.40 बजे बरामद की गई। पुलिस को युवक के दोस्त पर वारदात को अंजाम देने का शक है क्योंकि वह वारदात के बाद से ही फरार है। नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर संदिग्ध दोस्त की खोजबीन में जुट गई है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला था। वह मेट्रो विहार फेज टू स्थित किराए के मकान में रहता था। सुनील शादी और अन्य कार्यक्रमों में वेटर और हलवाई उपलब्ध कराने का काम करता था। नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने बताया कि सुनील अपने दोस्त ल...