नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक अवैध मोबाइल निर्माण और IMEI बदलने वाली यूनिट का भंडाफोड़ किया गया है। इसे साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप में देखा जा रहा है।ऑपरेशन साइबरहॉक के तहत, पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने IMEI बदलने वाले सॉफ्टवेयर वाले 1826 फोन और लैपटॉप बरामद किए। छापेमारी के दौरान, पुलिस ने बड़ी मात्रा में तैयार और आधे तैयार स्मार्टफोन, कीपैड मॉडल, हजारों मोबाइल स्पेयर पार्ट्स, छपे हुए IMEI लेबल, स्कैनर और IMEI नंबरों को बदलने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले विशेष सॉफ्टवेयर जब्त किए हैं। IMEI (International Mobile Equipment Identity) एक अद्वितीय 15-अंकीय पहचानकर्ता (unique 15-digit identifier) है जिसका उपयोग मोबाइल फोन को ट्रैक करने के लिए किया जाता है। इसमें छेड़...