नई दिल्ली, जनवरी 9 -- दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने यमुना नदी को प्रदूषित करने वाले बारापुला नाले की सफाई में अच्छी प्रगति की है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) को सौंपी गई हालिया रिपोर्ट में दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि प्रदूषण रोकने के ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।43 छोटी नालियों में से 10 पर काबू बारापुला नाले में सीवेज डालने वाली 43 छोटी नालियों की पहचान पिछले साल हुई थी। इनमें से 10 नालियों को जल बोर्ड ने सफलतापूर्वक ट्रैप कर लिया है। अब इनका गंदा पानी सीधे नाले में नहीं गिरता, बल्कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) में पहुंचकर साफ होता है। बाकी 25 नालियों को ट्रैप करने का काम चल रहा है। इनका लक्ष्य 30 जून 2026 तक पूरा करने का है। कुछ जगहों पर निर्माण जारी है, जबकि अन्य में प्रशासनिक मंजूरियां ली जा रही हैं। झुग्गी क्लस्टर, जंगल की जमीन या विभागीय मुद...