नई दिल्ली, अगस्त 14 -- दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने बुधवार को बताया कि दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से यमुना नदी की सुरक्षा के लिए टेरिटोरियल आर्मी की तैनाती का अनुरोध किया है। मंत्री प्रवेश वर्मा ने बुधवार को 'दिल्ली को कूड़े से आज़ादी' अभियान के तहत आईटीओ स्थित यमुना घाट पर सफाई कार्यक्रम में पहुचकर सफाई की उन्होंने लोगों से नदी किनारे कचरा न फेंकने की अपील की।केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव उन्होंने कहा, लोग पूजा करने आते हैं, लेकिन प्लास्टिक बैग और पूजा सामग्री इधर-उधर फेंक देते हैं। नागरिकों से अनुरोध है कि इसे निर्धारित स्थान पर डालें ताकि क्षेत्र साफ रहे। उन्होंने बताया कि यमुना की सफाई के लिए जागरुकता बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है। अप्रैल में पहली बार यह प्रस्ताव रखा गया था कि यमुना में गंदगी, अवैध खनन, अतिक्रमण और चोरी रोकने क...