नई दिल्ली, मई 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार अब हवा की तरह यमुना और उसमें गिरने वाले नालों के पानी की गुणवत्ता की रियल टाइम निगरानी करेगी। सरकार पहली बार इसके लिए यमुना और उसके नालों पर कुल 32 जल निगरानी केंद्र (वॉटर मॉनिटरिंग स्टेशन) स्थापित करने जा रही है। इन केंद्रों को स्थापित करने के लिए कंपनी के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल निगरानी केंद्र के तहत इन स्थानों पर उपकरण लगाए जाएंगे। सबकुछ ठीक रहा तो इस साल के अंत तक यह काम पूरा हो जाएगा। इसे लगाने में करीब 22 करोड़ रुपये की लागत आएगी। बता दें कि अभी तक यमुना के जल की गुणवत्ता जांच करने के लिए उसका अलग-अलग स्थानों से सैंपल उठाया जाता था। हर माह एक बार अलग-अलग आठ स्थानों से सैंपल उठाकर जांच की जाती है। एनजीटी के आदेश के बाद सरकार ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है...