नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- दिल्ली में यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर अब कोई चूक नहीं होगी। दिल्ली का सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग (I&FC) अब पुराने घंटे-घंटे की निगरानी को अलविदा कहकर रीयल-टाइम ट्रैकिंग की ओर कदम बढ़ा रहा है। नई तकनीक, ड्रोन और IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) के साथ यमुना की हर हलचल पर नजर रहेगी, ताकि बाढ़ जैसे हालात में तेजी से कदम उठाए जा सकें।यमुना पर अब हाई-टेक निगरानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर मापने का केंद्र रहा है पुराना रेलवे ब्रिज। यहां हर घंटे जलस्तर की जांच होती थी, लेकिन अब विभाग इसे रीयल-टाइम निगरानी में बदलने की तैयारी में है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हम पुराने रेलवे ब्रिज पर गेज स्टेशन के साथ-साथ हाइड्रोलॉजिकल ऑब्जर्वेशन स्टेशनों के नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं। अब हम सेंसर और सॉफ्टवेयर की मदद से हर सेकंड जलस...