नई दिल्ली, जनवरी 22 -- दिल्ली में यमुना का पानी एक बार फिर से जहरीला हो गया है। दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यमुना नदी में वजीराबाद के ऊपरी हिस्से में कच्चे पानी में अमोनिया का स्तर बुधवार सुबह 3 ppm से अधिक दर्ज किया गया। यह स्तर जल बोर्ड द्वारा सुरक्षित माने जाने वाले अधिकतम 1 ppm की सीमा से तीन गुना ज्यादा है। इतना उच्च अमोनिया प्रदूषण का स्पष्ट संकेत है, जो मुख्य रूप से औद्योगिक अपशिष्ट और केमिकल से आता है।उच्च अमोनिया से ट्रीटमेंट में समस्या जल बोर्ड के प्लांट्स अधिकतम 0.9 ppm तक अमोनिया को सुरक्षित रूप से ट्रीट कर सकते हैं। इससे ज्यादा होने पर क्लोरीन से न्यूट्रलाइजेशन के दौरान जहरीले क्लोरामाइन कंपाउंड बनने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए वजीराबाद और चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स को कम क्षमता पर चलाना पड़ रह...