नई दिल्ली, जनवरी 25 -- Delhi Weather: दिल्ली में गणतंत्र दिवस का उत्सव हल्के कोहरे और बादलों के बीच मनाया जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, 26 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर दस्तक देगा। दिल्ली के साथ ही एनसीआर पर इसका असर अगले दिन यानी 27 जनवरी को दिखेगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली के साथ ही एनसीआर में भी मौसम तूफानी होगा। दिल्ली-NCR के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होगी। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।कोहरे और बादलों की आवाजाही के बीच मनेगा गणतंत्र दिवस मौसम विभाग ने 26 जनवरी को दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई है। इसी दिन से दिल्ली एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ का मामूली असर नजर आने लगेगा। आसमान में आंशिक रूप से बादल नजर आने लगेंगे जबक...