नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- दिल्ली में अप्रैल महीने में ही भीषण गर्मी और लू का प्रकोप झेल रहे लोगों गुरुवार शाम से थोड़ी राहत मिली है। गुरुवार शाम को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में धूलभरी आंधी के बाद झमाझम बारिश हुई जिससे लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली। इस दौरान तापमान में भी 5 से 6 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। आज भी मौसम विभाग ने आंधी तूफान और बारिश की आशंका जताई है और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली एनसीआर में तूफान और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। इसके बाद 12 अप्रैल को भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश भी हो सकती है। इस दौरान न्यूनतम तापमान एक डिग्री कम यानी 36 ड...