लखनऊ, जुलाई 10 -- खराब मौसम और तकनीकी दिक्कतों का खामियाजा विमान यात्रियों को भुगतना पड़ा। देर शाम दिल्ली का मौसम खराब होने की वजह से तीन फ्लाइटें लखनऊ डायवर्ट हो गईं। यात्री विमान में बैठे इंतजार करते रहे। वहीं, दुबई की एक फ्लाइट इतनी लेट हुई कि लखनऊ के यात्री वहां एयरपोर्ट की फर्श पर चादर बिछाकर लेट गए। दिल्ली में बुधवार देर शाम मौसम बिगड़ गया। तेज हवा की वजह से विमानों को उतरने में दिक्कत आने लगी। वहां हवा में दो चक्कर काटने के बाद विमान को लखनऊ डायवर्ट किया गया। यह फ्लाइट शाम 8:16 बजे लखनऊ में उतरी। चेन्नई से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को भी लखनऊ डायवर्ट किया गया जो देर शाम 9:14 बजे लखनऊ उतरी। औरंगाबाद से दिल्ली पहुंची इंडिगो की फ्लाइट 7ई 5072 को भी एटीसी ने लखनऊ डायवर्ट किया। यह फ्लाइट रात 9:22 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरी। मौसम...