नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- दिल्ली में मौसम एकबार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही एनसीआर में एकबार फिर तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। इसकी वजह से दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में पलूशन के स्तर में कमी आने का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली एनसीआर के इलाकों में हवा की स्पीड 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक देखी जा सकती है। इससे दिल्ली एनसीआर में लोगों को पलूशन से राहत मिलने की संभावना है।कल हल्का कोहरा छाने का अनुमान मौसम विभाग ने आज रात को दिल्ली के साथ ही एनसीआर में हल्का कोहरा छाने की संभावना जताई है। सोमवार यानी 15 दिसंबर को सुबह के समय दिल्ली एनसीआर में अधिकांश जगहों पर हल्का कोहरा देखा जा सकता है। कुछ जगहों पर मध्यम कोहरा छाने का अनुमान है। 15 दिसंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्स...