नई दिल्ली, जनवरी 16 -- दिल्ली में मौसम की जानकारी सटीक और आधुनिक बनाने के लिए जल्द 50 नए ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन (AWS) लगाए जाएंगे जिनमें से 20 तो इसी महीने इंस्टॉल हो जाएंगे। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस इसपर मिलकर काम कर रहे हैं। नए वेदर स्टेशन से लोगों को मौसम की रियल टाइम जानकारी मिल सकेगी। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के 151वें स्थापना दिवस के अवसर पर ये जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक शहरों में बढ़ती जनसंख्या और जलवायु परिवर्तन के दौर में मौसम के पूर्वानुमान की जरूरत अब पहले से कहीं ज्यादा है। वहीं मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस के सचिव एम रविचंद्रन ने बताया कि पहले 100 किलोमीटर के दायरे में एक सामान बारिश का पैटर्न था जिसकी रेंज अब घटकर 10 किलोमीटर रह गई है और ये आने...