नई दिल्ली, अगस्त 20 -- दिल्ली में रहने वाले लोग अक्सर घूमने का प्लान बनाते हैं। लेकिन वहीं इंडिया गेट, लाल किला और सीपी जैसी लोकेशन घूम कर बोर हो जाते हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि दिल्ली में देखने और घूमने वाली काफी सारी जगहे हैं। जिनके बारे में तो कुछ लोग जानते ही नही हैं। तो चलिए ऐसी ही घूमने लायक जगह के बारे में जान लेते हैं जहां आप वीकेंड पर आसानी से संडे का लुत्फ उठा सकते हैं।अग्रसेन की बावली अगर अभी तक कनॉट प्लेस, हेली रोज के पास बनी इस बावली को नहीं देखा तो जरूर देख लें। ये बावड़ी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने संरक्षित की है। 108 सीढ़ियों वाली इस बावड़ी में कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है और ये जगह कपल के बीच काफी फेमस है। लेकिन यहां पर काफी सारे टूरिस्ट देखने को मिल जाते हैं। तो अगर आप अग्रसेन की बावली को देखना चाहते हैं तो ब...