नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर स्थित मयूर विहार फेज-1 में बुधवार सुबह एक भयंकर सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य बुरी तरह घायल हो गए। उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। मृतकों के शव बुधवार को एलबीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। छानबीन में पता चला है कि बुधवार सुबह चारों दोस्त मौजमस्ती करने निकले थे। एक दोस्त अचानक स्कूटी से आया तो चारों उसके साथ बिना हेलमेट के स्कूटी पर सवार हो गए। घूमते हुए जब वे आर्य समाज मंदिर के पास पहुंचे तो स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और चारों हादसे का शिकार हो गए। राहगीरों ने पुलिस को बताया कि लड़के बहुत तेज रफ्तार से स्कूटी चला रहे थे। इस बीच उनकी स्कूटी का संतुलन बिगड़ा और वह हादसे का शिकार हो गए। य...