नई दिल्ली, जून 22 -- दिल्ली सरकार जिलाधिकारियों के नेतृत्व में हर हफ्ते जन सुनवाई कैंपों के माध्यम से जनता की शिकायतों का समाधान कर रही है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश के बाद अब सभी जिलों में हर हफ्ते जन सुनवाई कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों में नगर निगम, दिल्ली पुलिस, बिजली एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हो रहे हैं। दिल्ली सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये कार्यक्रम केवल सरकारी कार्यालयों तक ही सीमित नहीं हैं। इनको स्कूलों, स्थानीय चौपालों और बैंक्वेट हॉल जैसे सामुदायिक स्थानों पर भी आयोजित किया जा रहा है। जिलाधिकारियों के नेतृत्व में आयोजित किए जाने वाले ये वीकली जन सुनवाई कैंप नागरिकों की शिकायतों को सीधे संबोधित करने के लिए लगाए जा रहे हैं। शिकायतों का...