दिल्ली, सितम्बर 3 -- STF (स्पेशल टास्क फोर्स) और दक्षिण पूर्व जिले की टीम ने मोबाइल फोन की तस्करी करने वाले एक अंतर्राज्यीय और सीमा पार गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने 2 सितंबर 2025 की शाम को इस गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनमें सरगना भी शामिल है। ये गिरफ्तारियां दिल्ली के सराय काले खां स्थित वेस्ट टू वंडर पार्क के पास से की गईं। तीनों आरोपी पश्चिम बंगाल से हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में मोहतार शेख (सरगना), मोहम्मद गुलु शेख, अब्दुल शमीम शामिल है। उनके पास से 315 बोर के तीन देशी पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। तीनों से कुल 228 महंगे मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। बता दें कि 2 सितंबर 2025 की शाम को, STF को एक सूचना मिली कि चोरी/छीने गए मोबाइल फोन का मुख्य खरीदार मोहतार शेख, अपने साथियों के साथ दक्षिण-पूर्वी द...