नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- फुटबॉल जगत के सबसे बड़े सितारों में शुमार अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी अपने 'GOAT इंडिया टूर 2025' के आखिरी चरण में सोमवार को दिल्ली पहुंचेंगे। यहां वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले बड़े आयोजन को लेकर तैयारियां अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी हैं। सोमवार को पीएम मोदी से मिलेंगे मेस्सी मेस्सी का टूर दिल्ली में समाप्त होने वाला है। आखिरी चरण में सोमवार को मेस्सी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने का कार्यक्रम तय है। यह मुलाकात खेल कूटनीति और भारत में फुटबॉल के बढ़ते प्रभाव के लिहाज से अहम मानी जा रही है। इसके बाद अरुण जेटली स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस स्टेडियम में खेला जाएगा फुटबॉल मैच दिल्ली कार्यक्रम के दौर...