नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- मॉडल टाउन स्थित नॉर्थ गेट मॉल के आंगन पर लगे फाइबर शेड की छत पर छात्र केबिन रील बनाने के लिए चढ़ गया था। इसी दौरान शेड टूटने से वह करीब 70 फीट की उंचाई से नीचे गिर गया। यह जानकारी पुलिस की जांच में सामने आई है। पुलिस ने सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं परिजनों ने इसे हादसा मानने से इंकार करते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की है। 16 वर्षीय केबिन कुमार अपने मां पारुल एवं पिता राहुल के साथ गुजरांवला टाउन पार्ट टू स्थित कोठी में रहता था। वह प्रूडेंस स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि वह अपने दोस्त यश, आर्यमान और कबीर के साथ रविवार को डेरावाल नगर स्थित नॉर्थ ईंड मॉल में गया था। चारों छात्र मॉल के पिछले हिस्से से होकर छत पर पहु...