नई दिल्ली, जून 27 -- दिल्ली के बवाना इलाके में शुक्रवार सुबह टहलने निकलने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक दीपक कुख्यात गैंगस्टर मंजीत महाल का सगा भांजा था इसलिए हमले के पीछे नंदू गैंग के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। इस हमले में मृतक की चार साल की बेटी हाथ में गोली लगने से घायल हो गई। बवाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार दीपक परिवार सहित नांगल ठाकरान गांव में रहता था। बीटेक की पढ़ाई करने के बाद वह शेयर ट्रेडिंग का काम कर रहा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दीपक अपने माता पिता और चार साल की बेटी के साथ सुबह टहलने के लिए जाता था। वे चारों नांगल-बवाना रोड पर टहलते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान दीपक अपनी बेटी के साथ आगे-आगे चल रहा था जबकि माता-पिता थोड़े पीछे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने दीपक पर अंधा...