नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जून 30 -- मॉनसून के लिए दिल्ली का इंतजार रविवार को खत्म हो गया। इस दौरान ज्यादातर हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई। सबसे ज्यादा पानी पालम क्षेत्र में बरसा है। दिल्लीवालों के लिए राहत की बात यह है कि अगले सप्ताह भर तक बादल और बारिश का मौसम बना रहेगा। मौसम का असर दिल्ली की हवा पर भी साफ देखने को मिल रहा है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 83 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता का यह साफ-सुथरा स्तर बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार की सुबह साढ़े 8 बजे से शाम के साढ़े पांच बजे के बीच पालम इलाके में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां पर 13.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा,...