नई दिल्ली, जून 4 -- एमबीबीएस में दाखिले के लिए 15 लाख और पीजी के लिए 20 लाख का बॉन्ड नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने दिल्ली के मेडिकल छात्रों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। विश्वविद्यालय ने दिल्ली सरकार के आदेश के तहत अब मेडिकल (एमबीबीएस और पीजी ) छात्रों के लिए एक साल की अनिवार्य सेवा (मैंडेटरी सर्विस) को लागू कर दिया है। इसका मतलब है कि अब मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्रों को दिल्ली सरकार के अस्पतालों में एक साल तक सेवा देनी होगी। किस पर लागू होगा यह नियम यह सेवा बॉन्ड नियम सभी ऑल इंडिया कोटा और स्टेट कोटा के एमबीबीएस और पीजी और सुपरस्पेशलिटी कोर्स (एमडी/एमएस/डीएम/एमसीएच) छात्रों पर लागू होगा। दिल्ली के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों से पढ़ाई करने वाले सभी छात्र इसमें शामिल होंगे। बॉन...