नई दिल्ली, जनवरी 31 -- दिल्ली पुलिस ने कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से चोरी हुए 10 लाख रुपए के गहनों के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है, साथ ही आरोपियों से चोरी हुए सोने के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि चोरी की यह वारदात दो महीने पहले हुई थी। पुलिस के अनुसार 19 नवंबर 2024 को नोएडा में रहने वाली संजू कुमारी बिहार के सीवान से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचीं थीं। इसके बाद घर तक जाने के लिए वे मेट्रो ट्रेन में सवार हुई थीं, और इसी दौरान रास्ते में उनके साथ यह वारदात हुई थी। पुलिस ने बताया कि सुबह 10 बजे के करीब कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन में घुसते समय एक महिला ने उन्हें धक्का दे दिया। कुछ देर बाद कुमारी को अहसास हुआ कि उनका बैग खुला हुआ है और रुमाल में लपेटकर उसमें रखे उनके गहने गायब हैं। इसके ब...