नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- दिल्ली के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं के छात्र द्वारा मेट्रो स्टेशन से कूदकर आत्महत्या करने के दो दिन बाद उस स्कूल के चार शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। छात्र के स्कूल बैग से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसने अपने स्कूल के इन शिक्षकों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इसके बाद गुरुवार को मृतक के परिजनों व दोस्तों ने स्कूल के सामने प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया था, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन की तरफ से यह ऐक्शन लिया गया। परिवार का आरोप है उनके बेटे के साथ उसके टीचर करीब एक साल से बुरा बर्ताव करते हुए उसे अपमानित कर रहे थे और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। इसी वजह से लड़का लंबे समय से डिप्रेशन में था और उसने काउंसलर और टीचर को बताया था कि वह सुसाइड करने जा रहा है। स्कूल की तर...