नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- दिल्ली के रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर सोमवार को एक 37 साल के शख्स ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। मृतक की पहचान रोहिणी सेक्टर 2 के रहने वाले हेमंत नेगी के तौर पर हुई है। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया जाता है कि जैसे ही शख्स ट्रेन के आगे कूदा पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि शख्स को अस्पताल पहुंचाया गया है। हालांकि वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि शाम करीब 5.03 बजे एक PCR कॉल आई। इसमें बताया गया कि एक पैसेंजर रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 के पास ट्रेन के आगे कूद गया है। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि घायल को पहले ही एम्बुलेंस से बीएसए अस्पताल ले जाया जा चुका था। एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में पुलिस ने हेमंत नेगी क...