नई दिल्ली, जुलाई 8 -- दिल्ली में महिलाओं को मुफ्त बस सफर की सुविधा मिलती रहेगी पर इसका तरीका पूरी तरह बदलने जा रहा है। रेखा गुप्ता सरकार आम आदमी पार्टी सरकार के दौर से लागू पिंक टिकट को बंद करके 'सहेली स्मार्ट कार्ड' की योजना लागू करने जा रही है। 12 साल से अधिक उम्र की सभी लड़कियों-महिलाओं और ट्रांसजेंडर को मुफ्त बस सफर का लाभ मिलेगा। स्मार्ट कार्ड नाम और फोटोयुक्त होगा। एक अधिकारी ने बताया कि स्मार्ट कार्ड नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) के तहत यह स्मार्ड कार्ड जारी किया जाएगा। इससे डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा की जा सकेगी और परिवहन के अन्य साधनों का उपयोग करने के लिए रिचार्ज और टॉप-अप की जरूरत पड़ेगी।किसको मिलेगा सहेली स्मार्ट कार्ड, क्या शर्तें -अधिकारी ने बताया कि सहेली स्मार्ट कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदक महिला/ट्र...