मुजफ्फरपुर, अगस्त 31 -- मुजफ्फरपुर। अंतरराष्ट्रीय संस्था निफा 25 साल होने के उपलक्ष्य में 21 सितंबर से 24 सितंबर तक दिल्ली के भारत मंडपम से हरियाणा के करनाल तक कई कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसके लिए देश के हर राज्य के हर जिले से एक युवक और एक युवती का चयन किया गया है। मुजफ्फरपुर जिले से पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजा बाबू भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। छात्र नेता राजा बाबू ने कहा कि आज निफा की शाखाएं भारत के हर जिले के साथ-साथ विदेश में भी फैली हुई है। 21 सितंबर को भारत मंडपम में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा इसमें देश की कई प्रमुख हस्तियों के साथ-साथ कई केंद्रीय मंत्री व अभिनेता भी मौजूद रहेंगे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...