बेगुसराय, जून 13 -- बखरी, निज संवाददाता। परिहारा गांव से एक साथ लापता हुए चार बच्चों के दिल्ली में सुरक्षित मिलने की सूचना से पूरे इलाके में राहत की लहर दौड़ गई है। गुरुवार को अचानक गायब हुए इन बच्चों को लेकर पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई थी। परिजन अनहोनी की आशंका से व्याकुल थे और पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई थी। लापता बच्चों की पहचान अमरजीत सिंह के पुत्र अर्णव कुमार, संजीत शर्मा के पुत्र गौरव कुमार, सौरव कुमार और कपिल देव महतो के पुत्र कृष्णा कुमार के रूप में की गई है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद जब बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने परिहारा थाना में मामला दर्ज करवाया है। थानाध्यक्ष ऋषिकांत कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम को सूचना मिली कि चारों बच्चे दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग के दौरान आरपीएफ द्वारा पकड़े...