लखनऊ, सितम्बर 17 -- निगोहां, संवाददाता। राजकीय हाईस्कूल की लापता दोनों नाबालिग छात्राओं को पुलिस व सर्विलांस टीम ने बुधवार को दिल्ली से ढूंढ निकाला है। दोनों छात्राओं ने आपस में योजना बना कर दिल्ली घूमने निकल गई थीं। पुलिस ने दोनों छात्राओं को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। निगोहां इलाके के दो अलग अलग गांवों की दो नाबालिग छात्राएं मंगलवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन शाम को घर नहीं लौटी थीं। परिजनों ने स्कूल व अन्य जगहों पर जानकारी के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जंच पड़ताल की तो छात्रों की लोकेशन दिल्ली में मिली। जिसके बाद पुलिस टीम दिल्ली पहुंची। पुलिस के मुताबिक दिल्ली स्थित आईएसबीटी बस स्टैंड के पास से दोनों छात्राओं को सकुशल ढूंढ लिया गया। पूछताछ में छात्राओं ने बताया कि उन्होंने आपस में दिल्ली घूमने...