नई दिल्ली, जुलाई 20 -- दिल्ली पुलिस ने सुल्तानपुरी इलाके में ड्रग सिडिंकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस सिंडिकेट से जु़ड़ी 4 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। इस सिंडिकेट को कुसुम नाम की एक महिला चलाती है जो पिछले काफी समय से सुल्तानपुरी इलाके में ही रह रही है। लेकिन अब पिछले कई महीनों से गायब है। मार्च से उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस ने मार्च में उसके घर पर छापेमारी की थी लेकिन तब भी वह घर पर नहीं मिली। पुलिस ने तब उसके बेटे को गिरफ्तार किया था और उसके घर से भारी मात्रा में ड्रग्स और कैश बरामद किया था। कुसुम को ड्रग की रानी (Drug Queen) के नाम से भी जाना जाता है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने बताया है कि जब्त की गई 4 करोड़ की संपत्ति में कुल आठ अचल संपत्तियां हैं। इनमें से सात सुल्तानपुरी में ही स्थित ह...