पटना, नवम्बर 20 -- बसपा प्रमुख मायावती से नई दिल्ली में बिहार में पार्टी के एकमात्र निर्वाचित विधायक सतीश कुमार सिंह उर्फ पिंटू यादव ने मुलाकात की। उनकी मुलाकात की एक तस्वीर गुरुवार को सामने आई जिसमें सतीश कुमार सिंह बसपा प्रमुख मायावती के सामने घुटने के बल बैठ कर दोनों हाथ जोड़े हुए हैं। उनके पैरों में सिर्फ मोजे हैं। उन्होंने मायावती के सामने जाने के पहले जूते उतार दिए थे। इस तस्वीर में मायावती भी हाथ जोड़े मुस्कुरा रही हैं। बसपा एक्स फैन पेज ने यह तस्वीर जारी की है। मालूम हो कि, बसपा के रामगढ़ विधानसभा सीट से उम्मीदवार रहे सतीश कुमार सिंह ने 30 वोटों के मामूली अंतर से अपनी जीत सुनिश्चित की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...