नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- नई दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गुरुवार रात मामूली बात पर 14 साल के नाबालिग की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान करण के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नाबालिग की हत्या के बाद इलाके में तनाव फैल हो गया। दरअसल नाबालिग की हत्या का आरोप दूसरे समुदाय के नाबालिग लड़कों पर है। जिसके बाद सीलमपुर इलाके में तनाव फैल गया। हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। साथ ही पुलिस ने इस हत्याकांड के सिलसिले में हत्या का मामला दर्ज करते हुए एक नाबालिग आरोपी को दबोच लिया। खबर लिखे जाने तक सीलमपुर इलाके में तनाव का माहौल था। दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह वारदा...