राजन शर्मा, दिसम्बर 5 -- दिल्ली के संगम विहार इलाके में शुक्रवार को घर के बाहर सफाई करने को लेकर शुरू हुए झगड़े में एक शख्स ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई कर रहे अपने ही भतीजे को चाकू से गोद कर मार डाला। पीड़ित की बहन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। नेब सराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक की बहन के बयान पर हत्या की धारा में केस दर्ज कर उसके चाची और नाबालिग को दबोच लिया है। आरोपियों रिहाना खातून व नाबालिग के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि मृतक 27 वर्षीय मो. इरशाद अपने परिवार के साथ एल-1 संगम विहार इलाके में रहता था। मो. इरशाद दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई कर रहा था और प्रथम वर्ष में था। पुलिस को दि...