नई दिल्ली, जून 29 -- दिल्ली में घने बादल और बारिश की फुहारों के साथ रविवार को मानसून ने कदम रख दिए हैं। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में रविवार को हल्की बारिश और दिन भर छाए रहे बादलों के चलते अधिकतम तापमान में छह डिग्री से ज्यादा तक की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को भी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।दिल्ली में दो दिन की देर मानसून के लिए दिल्ली का इंतजार रविवार को पूरा हो गया। बता दें कि दिल्ली में मानसून पहुंचने की आधिकारिक तिथि 27 जून को मानी जाती है लेकिन इस बार यह दो दिन की देरी से पहुंचा है। सनद रहे दिल्ली में मानसून के समय से पहले पहुंचने के अनुमान जाहिर किए जा रहे थे। लेकिन, बाद में मानसून की गति थोड़ा सुस्त पड़ गई। लगभग एक सप्ताह भर ब...