नई दिल्ली, जुलाई 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। दिल्ली सरकार ने 'दिल्ली मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्राधिकरण के बनने से शहर में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और मरीजों के अधिकारों की रक्षा करने में मदद मिलेगी। यह प्राधिकरण दिल्ली के मानसिक स्वास्थ्य अस्पतालों और क्लीनिकों की कार्यप्रणाली पर निगरानी रखेगा, ताकि मरीजों को उचित और सम्मानजनक उपचार मिल सके। यह मरीजों के अधिकारों की रक्षा के लिए नियम बनाएगा और शिकायतों के निपटारे के लिए समीक्षा बोर्ड का गठन करेगा। केंद्र सरकार ने 2017 में मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण गठन का आदेश दिया था, लेकिन दिल्ली में यह प्रक्रिया पांच साल से अधिक समय तक अटकी रही। हाई कोर्ट की फटकार क...