सहरसा, सितम्बर 3 -- महिषी, एक संवाददाता। महिषी थाना क्षेत्र के बरेटा गांव निवासी मजदूर मो हैदर की दिल्ली में बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के भाई मो चांद ने दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाना में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि महज पानी लेने को लेकर हुई कहासुनी में आरोपियों ने हैदर के सिर पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हैदर की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार इस वारदात में शामिल कुछ आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। मृतक मजदूर के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे पंचायत की मुखिया नूतन भारती, पंसस सह प्रमुख मो रियाज आलम और समाजसेवी नंदन कुमार ने गहरी संवेद...