नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- दिल्ली की सड़कों पर महिलाओं की सुरक्षा फिर सवालों के घेरे में आ गई है। रविवार को एक पर्यावरण एनजीओ की फाउंडर महिला के साथ उबर कैब ड्राइवर ने जो सुलूक किया, उसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। पीड़िता कोई आम महिला नहीं, बल्कि मशहूर पर्यावरण एनजीओ 'चिंतन' की संस्थापक भारती चतुर्वेदी हैं।गलत पिन से शुरू हुआ विवाद भारती वसंत विहार से सरवोदया एनक्लेव स्थित डॉक्टर के क्लिनिक जा रही थीं। उबर का लोकेशन पिन गलती से एसेक्स फार्म्स के पास रुक गया। उन्होंने ड्राइवर से कहा कि आगे चलें और सही जगह पर छोड़ें। ड्राइवर पहले तो मान गया, लेकिन कुछ ही सेकंड में उसका व्यवहार बदल गया। वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा।गाड़ी रोकने से इनकार, स्पीड बढ़ाई जब भारती ने गाड़ी रोकने को कहा, तो ड्राइवर ने मना कर दिया और रफ्तार बढ़ा दी। वह बार-बार यही दोहरा...