नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां महिलाओं के सार्वजनिक शौचालय के बाहर खड़े दो नाबालिगों को वहां से हटने के लिए कहना दो पुरुषों को बेहद भारी पड़ गया। इतना सुनते ही दोनों नाबालिग भड़क गए और उन्होंने टोकने वाले उन दोनों पुरुषों पर चाकू से हमला करते हुए उन्हें घायल कर दिए। बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह वारदात उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में 25 अप्रैल की रात करीब आठ बजे हुई थी, वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। हालांकि जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी नाबालिगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों वहां वारदात की फिराक में खड़े थे। पुलिस के मुताबिक पीड़ितों के नाम बीपत और नरेश है, जिन्होंने शहर के गुलाबी बाग इलाके में स्थित महिलाओं के सा...