मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- कुढ़नी। तुर्की थाने के चोरकरिया निवासी अबोध कुमार की पत्नी अंजली कुमारी (25) की बुधवार को दिल्ली में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शुक्रवार को गांव में शव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने बताया कि अंजली की शादी तीन साल पहले हुई थी। शादी के बाद से दोनों दिल्ली में रहते थे। पुलिस ने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...