नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से शुरू हो रहे स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत दिल्ली में 69 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। शिविर में महिलाओं के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसका मकसद गैर संचारी बीमारियों की रोकथाम और महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में यह शिविर चलेगा। इस विशेष अभियान के दौरान स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं के ब्लड प्रेशर, शुगर, एनीमिया, ओरल कैंसर, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग, टीबी की जांच, ईएनटी से संबंधित बीमारियों व आंखों की स्क्रीनिंग की जाएगी। शिविर में महिलाओं को मोटापे से बचाव के प्रति जागरूक क...