नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके की जेजे कॉलोनी में दो समूहों के बीच झड़प के दौरान एक 27 साल के शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। घटना शनिवार रात करीब 9 बजे कॉलोनी के ई-ब्लॉक स्थित ढोलक वाली मस्जिद के पास हुई, जहां काम से जुड़े विवाद को लेकर दोनों समूह आपस में भिड़ गए। झड़प के दौरान, पीड़ित, जिसकी पहचान 27 साल के मोहम्मद राजा उर्फ ​​बादशा के रूप में हुई है, के सिर और कमर पर चाकू से कई वार किए गए। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तरी) हरेश्वर स्वामी ने एक बयान में कहा, उसे पूठ के महर्षि वाल्मीकि अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक अन्य शख्स 23 साल के मोहम्मद अकबर भी झड़प में घायल हो गया और उसे उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।सीसीटीवी फ...