नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- दिल्ली पुलिस ने चीन से कनेक्शन वाले एक मल्टीस्टेट साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह ने कथित तौर पर एक वरिष्ठ नागरिक से ऑनलाइन निवेश के नाम पर 33 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि 61 साल के एक आदमी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके साथ डिजिटल निवेश योजना के नाम पर धोखाधड़ी हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि पैसा कई खातों से होकर गुजरा और अंत में एक फर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बैंक खातों में पहुंचा। अधिकारी ने बताया कि इस फर्जी कंपनी से जुड़े दो लोगों की पहचान उत्तर प्रदेश के फैजाबाद निवासी शिवम सिंह और दिल्ली निवासी लक्ष्य के रूप में हुई। अधिकारी ने बताया कि लक्ष्य को 19 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान उसने सह-आरोपी शुभम और अन्य के निर्देश ...